केरल के सीएम ने नशा मुक्त दुनिया बनाने के लिए किया आह्वान,जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को नशा मुक्त दुनिया बनाने के लिए एकजुट प्रयासों का आह्वान किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केरल  मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन


तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को नशा मुक्त दुनिया बनाने के लिए एकजुट प्रयासों का आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग’ पर विजयन ने ट्वीट किया, ‘‘याद रखें कि नशा मुक्त दुनिया बनाने की दिशा में हमारी यात्रा में उपचार, रोकथाम और करुणा महत्वपूर्ण हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब मिलकर नशे की जंजीरों को तोड़ें और जरूरतमंदों के लिए उम्मीद बनें।’’

यह भी पढ़ें | भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को हड़प रहे सांप्रदायिक तत्व, जानिये किसने किया ये दावा

केरल ने हाल ही में राज्य में मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है।

केरल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की लत के शिकार हुए 21 साल से कम उम्र के युवाओं के बीच कुछ महीने पहले किए गए एक सर्वेक्षण में पता चला था कि उनमें से 40 प्रतिशत की उम्र 18 वर्ष से कम थी।

अधिक भयावह बात यह थी कि इनमें अधिकतर लड़कियां शामिल थीं, जिनका बाद में मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए भी इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें | केरल के सीएम विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर के केरल दौरे पर कसा तंज, जानिये क्या कहा

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1987 में 26 जून के दिन को हर साल ‘इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।










संबंधित समाचार