केरल के सीएम ने राज्य के विकास को लेकर केंद्र सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर राज्य के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर राज्य के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) द्वारा लिए गए ऋण को केंद्र मनमाने ढंग से केआईआईएफबी राज्य के कर्ज में जोड़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार की उधार लेने सीमा कम हो गई है।
यह भी पढ़ें |
भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को हड़प रहे सांप्रदायिक तत्व, जानिये किसने किया ये दावा
सदन में विजयन ने केआईआईएफबी द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं और उनकी स्थिति के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र द्वारा बाधाएं पैदा करने के बावजूद प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
केरल के सीएम विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर के केरल दौरे पर कसा तंज, जानिये क्या कहा
विजयन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के उधार को केंद्र के कर्ज का हिस्सा नहीं माना गया है, वहीं केआईआईएफबी के ऋण के संबंध में इस बात का ध्यान नहीं दिया गया।