जर्मनी के मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

जर्मनी के श्रम एवं सामाजिक मामलों के संघीय मंत्री ह्यूबर्टस हील ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और राज्य में कुशल कामगारों के लिए रोजगार के अवसरों में विस्तार की संभावनाओं को तलाशने पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जर्मनी के मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री से मुलाकात
जर्मनी के मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री से मुलाकात


तिरुवनंतपुरम: जर्मनी के श्रम एवं सामाजिक मामलों के संघीय मंत्री ह्यूबर्टस हील ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और राज्य में कुशल कामगारों के लिए रोजगार के अवसरों में विस्तार की संभावनाओं को तलाशने पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि हील ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री के कक्ष में उनसे मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  विजयन ने बाद में ट्वीट किया कि बैठक ‘‘सार्थक’’ रही।

यह भी पढ़ें | भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को हड़प रहे सांप्रदायिक तत्व, जानिये किसने किया ये दावा

उन्होंने कहा, ‘‘जर्मनी के संघीय श्रम एवं सामाजिक मामलों के मंत्री ह्यूबर्टस हील के साथ बैठक सार्थक रही। हमने केरल-जर्मनी संबंधों को बढ़ाने, खासकर हमारे कुशल कार्यबल के लिए रोजगार की संभावनाओं का विस्तार करने के मार्ग तलाशे।’’

बाद में फेसबुक पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का कार्यबल अपने ज्ञान और कौशल के लिए जाना जाता है और बैठक के दौरान इस कार्यबल के इस्तेमाल के विविध तरीकों पर बात की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान सरकारी एजेंसी नोरका रूट्स के ‘‘ट्रिपल विन’’ कार्यक्रम के तहत जर्मनी के साथ रोजगार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावनाओं को लेकर भी बात हुई।

यह भी पढ़ें | लोक केरल सभा पर विवाद के बाद विजयन ने मीडिया की आलोचना की

उन्होंने कहा कि अगर इसे लागू किया जाता है तो केरल रोजगार के क्षेत्र में सहयोग के लिए जर्मनी के साथ इस तरह का समझौता करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

विजयन ने कहा कि केरल से नर्सों की वैश्विक स्तर पर बहुत मांग रहती है, ऐसे में इस तरह के समझौते से बड़ी संख्या में जर्मनी में नर्सों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त होगा।

बैठक के दौरान श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी भी वहां मौजूद थे।










संबंधित समाचार