केरल : सरकारी अस्पताल के सुरक्षा निरीक्षक के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

कोझिकोड जिले के एक सरकारी अस्पताल के सुरक्षा निरीक्षक के खिलाफ एक दलित महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज


कोझिकोड (केरल): कोझिकोड जिले के एक सरकारी अस्पताल के सुरक्षा निरीक्षक के खिलाफ एक दलित महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर बृहस्पतिवार को सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि अगस्त में जब वह अपना काम खत्म करने के बाद कपड़े बदल रही थी, तब आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था।

महिला ने मीडिया से कहा, ''अपना काम खत्म करने के बाद जब मैं घर जाने के लिए कपड़े बदल रही थी तब उसने (आरोपी ने) दरवाजा खटखटाया। वह दरवाजा खोलकर जबरन घुस आया और मेरे साथ छेड़छाड़ की।''

महिला के अनुसार उसने तुरंत अस्पताल प्राधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया।

महिला के मुताबिक, ''अस्पताल प्रशासन ने मुझे आश्वासन दिया कि फिर ऐसा नहीं होगा। लेकिन घटना के बाद उसके (आरोपी के) अशिष्ट भाव ने मुझे मानसिक रूप से परेशान कर दिया।’’

शिकायतकर्ता ने बताया कि अस्पताल की अस्थायी कर्मी होने की वजह से उसने तुरंत कोई कानूनी कदम नहीं उठाया। महिला ने कहा कि लेकिन जब आरोपी उसे परेशान करता रहा तो उसने शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, जांच चल रही है और आरोपी को पूछताछ के लिए अभी नहीं बुलाया गया है।

 










संबंधित समाचार