कांग्रेस के दो विधायकों समेत 15 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केरल पुलिस ने दो कांग्रेस विधायकों- रोजी एम. जॉन और सनीश कुमार जोसेफ समेत 15 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस विधायकों- रोजी एम. जॉन और सनीश कुमार जोसेफ पर मामला दर्ज
कांग्रेस विधायकों- रोजी एम. जॉन और सनीश कुमार जोसेफ पर मामला दर्ज


कोच्चि: केरल पुलिस ने  दो कांग्रेस विधायकों- रोजी एम. जॉन और सनीश कुमार जोसेफ समेत 15 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

आरोपी पुलिस कारागार से कथित तौर पर जबरदस्ती दो छात्रों को छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पास के कलाड़ी स्थित कॉलेज में एक मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोप लगाया कि विधानसभा में अंगमाली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जॉन और चलक्कुडी सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सनीश कुमार ने रविवार को केरल छात्र संघ (केएसयू) के एक गिरफ्तार कार्यकर्ता और उसके दोस्त को जबरन छुड़ाने के लिए कलाडी पुलिस थाने पहुंचकर डर का माहौल बनाया।

केएसयू केरल में कांग्रेस की छात्र इकाई है।

पुलिस ने कहा कि केएसयू कार्यकर्ता और एक अन्य छात्र को पुलिस के कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जो एक मामले के सिलसिले में कलाडी श्री शंकरा कॉलेज पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार, दोनों विधायकों सहित 15 लोगों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की नौ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार