Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में यात्री विमान हुआ क्रैश, 42 यात्रियों की मौत
कजाकिस्तान में बुधवार को 100 से भी ज्यादा लोगों को लेकर जा रहा विमान हादसे क्रैश हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अस्ताना: कजाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है। इस विमान में 5 क्रू मेंबर समेत 67 लोग सवार थे।
शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के नजदीक यात्रियों से भरा ये विमान बुधवार सुबह क्रैश हुआ। यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Punjab के मोहाली में बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका
बताया जाता है कि तकनीकि दिक्कतों के चलते अकातू से तीन किलोमीटर दूर इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया।
विमान के क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लैंडिंग के हिसाब से उसकी गति बहुत ज्यादा दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का अगला जमीन की ओर झुका और लैंडिंग के वक्त जमीन से टकराते ही विमान में भयंकर आग लग गई। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
घटनास्थल से धुएं और मलबे की तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि अजरबैजान का विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था। हालांकि, ग्रोज़्नी में घने कोहरे के चलते विमान का मार्ग बदलकर कजाकिस्तान की ओर मोड़ा गया था।
यह भी पढ़ें |
Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया
इस हादसे के बाद बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। घायलों को इलाज के लिये भेजा गया।
विमान के क्रैश होने को लेकर कई कारण सामने आ रहे हैं लेकिन विमान हादसे का असली कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इस विमान हादसे में विश्व के पूरे एविएशन सेक्टर को हिलाकर रख दिया है।
अधिकारियों ने घोषणा की कि बचाव प्रयास जारी हैं और दुर्घटना के कारणों की अधिक विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। घटनाक्रम पर नज़र रखी जा रही है।