रेलवे में नौकरी खोजने वालों के लिए जबरदस्‍त मौका..विभिन्न पदों पर निकली है भर्तियां

डीएन ब्यूरो

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कहां कहां भर सकते हैं फार्म और क्‍या है आवेदन करने की आखिरी तारीख।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्‍ली: रेलवे विभाग के तमाम बोर्ड और रिक्रूटमेंट सेल आदि ने 1,32,000 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुछ समय पूर्व 2 लाख 30 हजार पदों के भर्ती किए जाने की घोषणा की थी। रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है।

10वीं/12वीं/स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए घोषित इन नौकरियों के लिए आप समय रहते आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आप इतने बड़े अवसर से वंचित हो सकते हैं। यह रिक्तियां रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, रेलवे कोच फैक्ट्री, कपूरथला, चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, मुंबई मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड, चेन्नई मेट्रो रेल, साउथ ईस्टर्न रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे, रेल व्हील फैक्टरी आदि में हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड NTPC भर्ती  2019 

अधिसूचना संख्‍या - RRB/CEN 01/2019

कुल पद  - 35277 पद 

स्‍तर - ग्रुप A और ग्रुप B 

अंतिम तारीख - 31 मार्च 2019

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल भर्ती 2019 

अधिसूचना संख्‍या - RRB/CEN 02/2019

कुल पद  - 1937 पैरामेडिकल पद 

अंतिम तारीख - 02 अप्रैल 2019

यह भी पढ़ें | जूनियर ऑफिसर सहित कई पदों के लिए करें आवेदन, यह है आखिरी तारीख

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड  MI भर्ती 2019

अधिसूचना संख्‍या - RRB/CEN 03/2019

कुल पद -  1665 पदों MI कटेगरी में

दक्षिण पूर्व रेलवे - नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट (स्टाफ नर्स)  

कुल पद - 8 पद

अंतिम तारीख -  29 मार्च 2019

गुजरात मेट्रो रेल - मैनेजेरियल पद 

कुल पद - 37 पद 

आखिरी तारीख - 5 अप्रैल 2019

उत्तर रेलवे - डॉक्टर पद 

कुल पद - 14 पद 

यह भी पढ़ें | इंजीनियर और सुपरवाइजर के 27 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित, देखें अधिक जानकारी

आखिरी तारीख - 27 मार्च 2019

रेलवे कोच फैक्ट्री, कपूरथला - अप्रेंटिस पद

कुल पद - 223 पद 

आखिरी तारीख - 23 मार्च 2019

रेलवे भर्ती बोर्ड्स ने RRB NTPC 2019

अधिसूचना संख्‍या RRB/CEN/03/2019 भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड  NTPC में 35277 पदों के लिए आवेदन 31 मार्च 2019 तक किये जा जा सकते हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट (स्टाफ नर्स)

इन पदों पर भर्ती के लिए 29 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हुआ जा सकता है। 

उत्तर रेलवे - मेडिकल प्रैक्टिशनर ने फुल टाइम संविदा आधारित मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में डॉक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

रेलवे कोच फैक्ट्री, कपूरथला

रेलवे कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जल्‍द आवेदन करें क्‍योंकि इसकी अंतिम तारीख 23 मार्च 2019 है।










संबंधित समाचार