जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तेज गर्मी का प्रकोप, पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

डीएन ब्यूरो

जम्मू में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तेज गर्मी का प्रकोप है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भीषण गर्मी से लोग बेहाल (फाइल फोटो)
भीषण गर्मी से लोग बेहाल (फाइल फोटो)


जम्मू: जम्मू में शनिवार को पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तेज गर्मी का प्रकोप रहा।

जम्मू शहर में अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत से 6.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा, जिसके चलते दोपहर के समय लोग घरों में रहने को मजबूर हुए।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम की इस अवधि में लगभग सामान्य के करीब रहा।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कटरा दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में भी पारा चढ़ा हुआ है और शनिवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने सोमवार शाम से जम्मू-कश्मीर में लू से राहत मिलने का पूर्वानुमान जताया है (भाषा)










संबंधित समाचार