दर्दनाक हादसा: उधमपुर में नदी में अचानक आई बाढ़, शादी में जा रहे पिता-पुत्र की डूबने से मौत

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक विवाह कार्यक्रम के लिए जा रहे पिता-पुत्र नदी में अचानक आई बाढ़ में डूब गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


उधमपुर/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक विवाह कार्यक्रम के लिए जा रहे पिता-पुत्र नदी में अचानक आई बाढ़ में डूब गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पारस राम (45) और उनके बेटे संगम (13) कुंजु नदी को पार कर रहे थे तभी वे मंगलवार शाम हुई भारी बारिश के कारण पानी के तेज बहाव में बह गए।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नदी में कूदी युवती की मौत, दो बहनों को बचाया

अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने शोर मचाया और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम के साथ बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस भी तलाश अभियान में शामिल हुई।

अधिकारियों ने कहा कि कठिन प्रयासों के बाद सुबह राम का शव नदी से बाहर निकाला गया जबकि आखिरी खबर मिलने तक उसके बेटे की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा सड़क हादसा, बस दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच यात्रियों की मौत, 30 घायल










संबंधित समाचार