जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में सेना का 1 जवान शहीद, एनकाउंटर जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकिवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 1 जवान शहीद हो गये। यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। पूरी खबर..
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकिवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 1 जवान शहीद हो गये जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। वहीं, इस घटना में एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की भी खबर है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढ़ेर, ऑपरेशन जारी
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ में हुई मुठभेड़.. एक आतंकवादी ढेर
बताया जा रहा है मंगलवार देर रात सुरक्षा बल और पुलिस को इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से भारतीय जवानों ने इलाके को घरे लिया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सेना के एक जवान घायल हो गये।
इस घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।