Jammu and Kashmir: राजौरी में जिला अदालत परिसर में चोरी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के राजौरी में जिला अदालत परिसर से कुछ जब्त सामान और मुकदमों से जुड़े कुछ दस्तावेज चोरी हो गए, जिसके बाद प्रशासन ने एक अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

पांच पुलिसकर्मी निलंबित  (फाइल)
पांच पुलिसकर्मी निलंबित (फाइल)


जम्मू कश्मीर: राजौरी में जिला अदालत परिसर से कुछ जब्त सामान और मुकदमों से जुड़े कुछ दस्तावेज चोरी हो गए, जिसके बाद प्रशासन ने एक अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ चोरों ने बीती रात राजौरी में जिला अदालत परिसर के 'मालखाना' का ताला तोड़ दिया और वस्तुओं को लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें | जीवा हत्याकांड: छह पुलिसकर्मी निलंबित, लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

इस सिलसिले में राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने सहायक पुलिस निरीक्षक तारिक महमूद, सार्जेंट मोहम्मद शफीक और विशेष पुलिस अधिकारी गुलाम नबी, मोहम्मद मुंशी और मुर्तजा खान को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Crime in UP Jail: जेल में हुई कैदी की मौत, अगले दिन सस्पेंड हुए जेलर










संबंधित समाचार