सुरक्षाबलों ने सोपोर में अल-बद्र के 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तरी कश्मीर में सोपोर मे अल-बद्र के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तरी कश्मीर में सोपोर में सुरक्षा बलों और पुलिस ने एक अभियान के तहत अल-बद्र के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
JeM terrorists arrested: स्वतंत्रता दिवस पर हमले की बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू कश्मीर में जैश के चार आतंकी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर में सोपोर के डांगवाची इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान अल-बद्र के इन तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाशी के दौरान उनके पास से भारी संख्या में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: नरवाल बम ब्लास्ट समेत कई विस्फोटों में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तार
पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों ने सोपोर के डांगवाची गांव में कुछ आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस व सुरक्षाबलों के संयुक्त दल में इलाके में पहुंची तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने अल-बद्र के तीन सक्रिय आतंकवादियों को दबोच लिया। पूछताछ के आधार पर जब उन्होंने तलाशी ली तो उनके पास से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ। आतंकियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई और पूछताछ जारी है।