'जयपुर रग्स' ने महिला कारीगरों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू किया
कालीन निर्माता 'जयपुर रग्स' ने शनिवार को कहा कि उसने तीन महीने का एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत महिला कारीगरों को 3डी 'स्कल्प्चरल' कालीन बनाने सहित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: कालीन निर्माता 'जयपुर रग्स' ने शनिवार को कहा कि उसने तीन महीने का एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत महिला कारीगरों को 3डी 'स्कल्प्चरल' कालीन बनाने सहित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एक बयान के अनुसार यह कार्यक्रम 'धुन जयपुर' के साथ 'ट्रेड सॉफ्टली' पहल का हिस्सा है। जयपुर रग्स की डिजाइन निदेशक कविता चौधरी ने कहा, 'धुन जयपुर' के फागी स्थित परिसर में तीन सप्ताह के लिए आयोजित 'ट्रेड सॉफ्टली' पहल, कारीगरों के लिए एक मंच है।
यह भी पढ़ें |
UP News: यूपी में ई -ऑटो रिक्शा की ड्राइविंग सीट संभालेंगी महिलाएं, जानिए क्या है मिशन शक्ति योजना
इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान की ग्रामीण महिला कारीगरों को समर्पित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।''
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि तीन समूह में छह बुनकर तीन-तीन सप्ताह के लिए कौशल प्रशिक्षण लेंगे, जिन्हें बाद में उनके उत्पादों को प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
इस राज्य में महिलाओं ने संभाली ट्रेन के परिचालन की कमान, पढ़ें जरूरी खबर