Madhya Pradesh: हाईकोर्ट का CM शिवराज, राज्यपाल और 14 मंत्रियों व दिग्गजों को नोटिस, जानिये पूरा मामला
जबलपुर हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के गवर्नर, 14 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों को नोटिस भेजा है। जानिये, क्या है यह पूरा मामला
भोपाल: जबलपुर हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल और चुनाव आयोग समेत सरकार के 14 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने यह नोटिस शिवराज सरकार के खिलाफ दायर की गयी एक जनहित याचिका पर जारी किया है।
यह है मामला
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का तख्तापलट होने के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आए 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बना दिया गया था। शिवराज सरकार के इसी फैसले को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने उक्त सभी को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश में चुनावों से पहले मुख्यमंत्री ने 2,792 कॉलोनियों के नियमितीकरण की घोषणा की
नियमों का गलत इस्तेमाल
जबलपुर हाईकोर्ट में यह याचिका छिंदवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव की ओर से दायर की गई। याचिका में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर संविधान के नियमों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।
असंवैधानिक
यह भी पढ़ें |
देश के इस राज्य के विद्यालयों में योग की शिक्षा होगी अनिवार्य, जानिये इस योजना के बारे में
याचिका में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये विधायकों को मंत्री पद से नवाजने की प्रक्रिया को गलत औऱ असंवैधानिक करार दिया गया है।
हाई कोर्ट ने अब उक्त सभी पार्टियों समेत विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी कर 14 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया