“ISRO” ने फिर से रचा इतिहास, एक साथ लॉन्च किया 31 सैटलाइट्स

डीएन संवाददाता

“ISRO” ने एक साथ 31 सैटलाइट्स लॉन्च करके एक बार फिर से इतिहास रच लिया है।

PSLV-C38  सैटलाइट्स
PSLV-C38 सैटलाइट्स


नई दिल्ली: भारत अंतरिक्ष संगठन इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ISRO ने शुक्रवार को एक साथ 31 सैटलाइट्स लॉन्च किया है। इसके साथ ही ईसरो ने फिर से इतिहास रच लिया है।

यह भी पढ़ें | Aditya L1 Launching: भारत चला सूरज को छूने, ISRO के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1 की सफल लॉंचिंग, जानिये ये खास बातें

बता दें कि ISRO ने श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्चपैड से कार्टोसैट-2s सैटलाइट के साथ 30 नैनो सैटलाइट्स को PSLV-C38 लॉन्च वीइकल से छोड़ा गया। लॉन्च के वक्त इसरो के चेयरमैन एएस किरन कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने साथी वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस लॉन्च के साथ ही इसरो की ओर से कुल स्पेसक्राफ्ट मिशनों की संख्या 90 हो गई।

यह भी पढ़ें: भारत को मिली एक और कामयाबी, इसरो ने GSLV मार्क-3 का किया सफल प्रक्षेपण

यह भी पढ़ें | 'बाहुबली' रॉकेट से आज होगी लॉन्‍चिंग, पढ़ें चंद्रयान-2 की मुख्‍य बातें

यह सैटलाइट ना सिर्फ भारत के सरहदी और पड़ोस के इलाकों पर अपनी पैनी नजर रखेगा, बल्कि स्मार्ट सिटी नेटवर्क की योजनाओं में भी मददगार रहेगा। यह सैटेलाइट 500 किमी से भी ज्यादा ऊंचाई से सरहदों के करीब दुश्मन की सेना के खड़े टैंकों की गिनती कर सकता है। भारत के पास पहले से ऐसे पांच सैटेलाइट मौजूद हैं। कार्टोसैट के अलावा पीएसएलवी अपने साथ 30 छोटे उपग्रहों को भी साथ ले गया।










संबंधित समाचार