आईपीएस अफसर मिले सीएम योगी आदित्यनाथ से, दिया ज्ञापन
आईपीएस वीक के दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आईपीएस अफसरों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें पुलिस की समस्याओं से संबधित एक ज्ञापन सौंपा।
लखनऊ: 1861 से चल रहे पुलिस सिस्टम में सुधार करने संबंधी अनुरोध पत्र को लेकर यूपी के आईपीएस अफसरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी निवास 5, कालिदास मार्ग पर मुलाकात की।
इन लोगों सीएम से मांग की कि 1861 के ब्रिटिश पुलिस एक्ट को बदलकर नया एक्ट अमल में लाया जाये। साथ ही दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में मेट्रोपोलिटन पुलिसिंग की व्यवस्था को लागू किया जाये।
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के बड़े पैमाने पर तबादले
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश से यूपी में गांजा तस्करी के गिरोह का यूपी एसटीएफ ने किया भंडाफोड़
सीएम से मुलाकात करने वाले आईपीएस अफसरों में यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश, आईजी भवन एवं कल्याण नवनीत सिकेरा, असीम अरुण, सुजाता सिंह और अभिषेक सिंह शामिल रहे।