भारत नहीं, दक्षिण अफ्रिका में खेला जायेगा आईपीएल सीजन-12

डीएन ब्यूरो

भारत में आम चुनाव की संभावनाओं को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-12 का आयोजन भारत में नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका में किया जायेगा। अगर वाकई ऐसा हुआ तो भारतीय फैंस को काफी निराश होना पड़ेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारत में आम चुनाव की संभावनाओं को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 12 का आयोजन अगले साल भारत में नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका में किया जायेगा। अगर वाकई ऐसा हुआ तो भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी निराश होना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें | फाइनल का टिकट कटाने के लिये भिड़ेंगी मुंबई-चेन्नई

बता दें कि इससे पहले भी 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में ही किया गया था। अगले साल भारत में आम चुनाव होने है और चुनाव के दौरान ही आईपीएल का 12वां सीजन भी शुरू होगा। जिससे इन दोनों की तारीखों का टकराव हो सकता है। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि यह (आईपीएल) सीजन 12 दक्षिण अफ्रीका में खेला जायेगा। फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नही नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | Sports Feed: कुंबले और लक्ष्मण को उम्मीद, इस वर्ष जरूर होगा आईपीएल

वैसे आपको बता दें साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका में भी आम चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में अगर आम चुनाव की वजह से दक्षिण अफ्रीका को आईपीएल मैच शिफ्ट कराना पड़ा तो यह मैच यूएई यानि संयुक्त अरब अमीरात में भी हो सकते हैं।










संबंधित समाचार