जांच सिर्फ इसलिए स्थानांतरित नहीं की जा सकती क्योंकि संबंधित पक्ष को यह 'रास' नहीं आ रही: अदालत

डीएन ब्यूरो

बम्बई उच्च न्यायालय ने कहा है कि किसी मामले की जांच केवल इसलिए पुलिस से किसी विशेष एजेंसी को स्थानांतरित नहीं की जा सकती क्योंकि जांच किसी एक संबंधित पक्ष को ‘‘रास नहीं’’ आ रही है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जांच सिर्फ इसलिए स्थानांतरित नहीं की जा सकती
जांच सिर्फ इसलिए स्थानांतरित नहीं की जा सकती


मुंबई: उच्च न्यायालय ने कहा है कि किसी मामले की जांच केवल इसलिए पुलिस से किसी विशेष एजेंसी को स्थानांतरित नहीं की जा सकती क्योंकि जांच किसी एक संबंधित पक्ष को ‘‘रास नहीं’’ आ रही है।

न्यायमूर्ति एन. डब्ल्यू. साम्ब्रे और न्यायमूर्ति एन. आर. बोरकर की खंडपीठ ने छह नवंबर को कहा कि एक जांच एजेंसी पर बोझ नहीं डाला जा सकता है और निष्पक्ष तथा त्वरित जांच के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी कोणों से जांच करना जरूरी है।

पीठ ने भाग्यश्री मोटे की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपनी 32 वर्षीय बहन की मौत की जांच पुलिस से लेकर महाराष्ट्र आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें | Aryan Khan: ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान को नहीं मिल सकी जमानत, जेल में कटेगी रात, जानिये ये वजह

अदालत ने कहा कि केवल इसलिए कि जांच पुलिस से लेकर किसी विशेष एजेंसी को स्थानांतरित नहीं की जा सकती, क्योंकि यह किसी एक संबंधित पक्ष को ‘‘रास नहीं’’ आ रही है ।

मोटे ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उसकी बहन की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी, जबकि पुलिस ने मौत में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है और कहा कि मौत दिल की बीमारी के कारण हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार याचिकाकर्ता की बहन मधु की इस साल मार्च में मौत हो गई थी। इससे एक महीने पहले उसके पति की यकृत की बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें | Pakistani: 300 करोड़ की हेरोइन और हथियारों व गोलाबारूद की तस्करी में छह पाकिस्तानी नागरिकों की खैर नहीं

मोटे ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई क्योंकि उसके ससुराल वाले उसे संपत्ति का हिस्सा नहीं देना चाहते थे।

उच्च न्यायालय ने जांच दस्तावेजों पर गौर करने के बाद कहा कि पुलिस ने विस्तृत जांच की है और हर संभावना पर गौर किया है।










संबंधित समाचार