भारत की गैस मांग बढ़ने का अनुमान, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उर्वरक इकाइयों, बिजली उत्पादन और औद्योगिक क्षेत्रों में खपत बढ़ने के साथ भारत की प्राकृतिक गैस की मांग 2024 में छह प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी


नयी दिल्ली: उर्वरक इकाइयों, बिजली उत्पादन और औद्योगिक क्षेत्रों में खपत बढ़ने के साथ भारत की प्राकृतिक गैस की मांग 2024 में छह प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। 

भारत में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति 2022 में सालाना आधार पर सात प्रतिशत घट गई थी, हालांकि 2023 में इसमें पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान मुख्य रूप से पेट्रोरसायन, बिजली उत्पादन, रिफाइनरी और औद्योगिक क्षेत्रों से मांग बढ़ी।

यह भी पढ़ें: सरकार बेहतर न्यायिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध: कानून मंत्री मेघवाल 

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आईईए ने पिछले सप्ताह जारी गैस बाजार रिपोर्ट में कहा, ‘‘भारत में प्राकृतिक गैस की मांग 2024 में छह प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। यह मांग मुख्य रूप से उर्वरक क्षेत्र सहित उद्योग में अधिक गैस उपयोग और बिजली क्षेत्र में मजबूत खपत से समर्थित है।’’

इसके अलावा राष्ट्रीय पाइपलाइन ग्रिड और शहरी अवसंरचना के विकास से भी गैस क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: पीएनबी ने मुनाफे का जताया अनुमान,जानिए कितना होगा लाभ

यह भी पढ़ें | स्वास्थ्य मंत्री मांडविया का बड़ा ऐलान, जानिये देश से कब खत्म होगी ये बीमारी

भारत की प्राकृतिक गैस मांग 2023 में बढ़कर 64 अरब घन मीटर हो गई थी।

आईईए ने कहा कि भारत का एलएनजी आयात 2024 में सात प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।










संबंधित समाचार