Indian Railways: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने रद्द की 344 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेलवे की तरफ से एक बहुत बड़ी घोषणा की गई है, बता दें कि आज IRCTC ने 344 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: जिस तरह से देश में सर्दी का मौसम बढ़ता जा रहा है, उसका असर अब भारतीय रेलवे काम पर भी पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से गहरे कोहरे और मौसम से जुड़े कई कारणो से IRCTC ने  कई ट्रेनें रद्द की है। इसी कड़ी में आज भी IRCTC ने पूरे देश की 344 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 

इसलिए अगर आप ट्रेन में सफर करने का सोच रहे है, तो एक भारतीय रेलवे की तरफ से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। 26 दिसंबर 2021 की सुबह को IRCTC ने लिस्ट जारी करते हुए 344 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंलिस कर दिया। इसके अलावा 50 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। वहीं कुछ खास ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए है। ऑफिशियल वेबसाइट के बताए अनुसार आज 21 ट्रेनों के रूट को बदला गया है।

कैंसिल की गई ट्रेनों में से कुछ के नाम 

ट्रेन से सफर की योजना बनाने से पहले आप एक बार जरूर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट http://enquiry.indianrail.gov.in/ पर जाकर कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें।  बता दें कि इसके पहले भी कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों की सेवाओं को रद्द किया था। ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह से कई यात्रियों को इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। खासकर उन यात्रियों जो दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाने वाले है।     










संबंधित समाचार