प्रशिक्षण के दौरान भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो की मौत

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान भारतीय नौसेना के विशेष बलों के एक मरीन कमांडो की मौत हो गई।

भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो की मौत
भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो की मौत


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान भारतीय नौसेना के विशेष बलों के एक मरीन कमांडो की मौत हो गई।

इस घटना से वाकिफ लोगों ने बताया कि चंदक गोविंद नामक कमांडो की मौत विमान से 'पैरा जंप' करने के दौरान हुई।

यह भी पढ़ें | Accident in Bengal: रेलवे ट्रैक पर ले रहे थे सेल्फी अचानक आई ट्रेन, 2 की मौत, एक घायल

भारतीय नौसेना ने एक ट्वीट में कहा कि पेटी ऑफिसर गोविंद ने प्रशिक्षण के दौरान अपनी जान गंवा दी।

चंदक गोविंद भारतीय नौसेना के विशिष्ट विशेष बलों का हिस्सा थे, जिन्हें मरीन कमांडो फोर्स (मार्कोस) कहा जाता है।

यह भी पढ़ें | कोलकाता: होटल में लगी भीषण आग, दो की दर्दनाक मौत, 6 घायल

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और नौसेना के सभी कर्मियों ने गोविंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कमांडो की मौत की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।










संबंधित समाचार