ICC की बड़ी कारवाई, टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायडू गेंदबाजी से निलंबित

डीएन ब्यूरो

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायुडु के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह...

अंबाती रायुडु
अंबाती रायुडु


नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायुडु के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

 

बता दें कि 13 जनवरी को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अंबाती रायडू ने दो ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसके दौरान ICC ने रायडू के बॉलिंग एक्शन पर संदेह जताया था। इसके बाद आईसीसी ने रायडू को 14 दिन के भीतर गेंदबाजी एक्शन की जांच कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन वो समय सीमा में गेंदबाजी एक्शन की जांच नहीं कराई। इसके बाद आईसी ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया।

आईसीसी के नियम 4.2 के तहत तत्काल प्रभाव से रायडू को निलंबित कर दिया गया है। उनपर यह सस्पेंशन तब तक लागू रहेगा, जब तक वह अपना टेस्ट नहीं देते और उनके बॉलिंग ऐक्शन को वैध नहीं पाया जाता है।










संबंधित समाचार