Sports Buzz: भारत ने गंवाया ताज, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर वन

डीएन ब्यूरो

भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में लम्बे समय से चली आ रही अपनी बादशाहत गंवा दी और वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टेस्ट टीम बन गयी है

भारतीय टीम
भारतीय टीम


दुबई: भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में लम्बे समय से चली आ रही अपनी बादशाहत गंवा दी और वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टेस्ट टीम बन गयी है।

इस वर्ष के शुरुआत में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिसका खामियाजा उसे ताजा रैंकिंग में उठाना पड़ा। भारतीय टीम अक्टूबर 2016 से लगातार विश्व की नंबर एक टेस्ट बनी हुई थी लेकिन अब उसकी यह बादशाहत छीन गयी है।

आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 2016-17 के समय को हटा दिया गया जिसके कारण रैंकिंग में बड़ा परिर्वतन देखने को मिला है। इस दौरान भारत ने 12 टेस्ट जीते थे और महज एक मैच गंवाया था। भारत ने इस दौरान पांच सीरीज जीती थीं जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत शामिल थीं । ऑस्ट्रेलिया को इस अवधि में भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।

ताजा रैंकिंग के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग अंकों के साथ पहले पायदान पर आ गया है जबकि न्यूजीलैंड 115 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारतीय टीम 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गयी है जबकि इंग्लैंड 105 अंकों के साथ चौथे और श्रीलंका 91 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का ताज गंवाने के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में 360 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टेस्ट चैंपियनशिप के कार्यक्रम में कोरोना के चलते बदलाव हो सकता है। चैंपियनशिप की दो शीर्ष में फाइनल में भिड़ेंगी।(वार्ता)










संबंधित समाचार