Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर, जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी और बुरी खबर आई है। चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला चौथे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बुमराह ने निजी कारणों से चार मार्च से अहमदाबाद में शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया है। बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार बुमराह ने इसके लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच बीसीसीआई ने घोषणा की है कि चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था जिसके बाद भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रन से अपने नाम कर सीरीज बराबर कर ली। भारत ने अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट जीतकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर दिया।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

यह भी पढ़ें | IND vs ENG 3rd Test: भारत की पहली पारी खत्म, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने झटके पांच विकेट, जानिए टीम इंडिया का स्कोर










संबंधित समाचार