डबलिन टी20: भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से हराकर सीरिज पर 2.0 से किया कब्जा

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट टीम ने द विलेज मैदान पर खेले गए दूसरे एवं आखिरी मैच में मेजबान आयरलैंड को 143 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। पूरी खबर..

भारत-आयरलैंड के खिलाड़ी
भारत-आयरलैंड के खिलाड़ी


डबलिन: भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को टी-20 क्रिकेट का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। 

यह अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में रनों के लिहाज से भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड 12.3 ओवरों में 70 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। 

इस मैच में केएल राहुल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 70 रन बनाए तो वहीं रैना ने 45 गेंदों पर 69 रन बनाये। वहीं मनीष पांडेय 21 गेंदों पर 20 रन बनाये, जबकि हार्दिक पंड्या 9 गेंदों पर तुफानी पारी खेलते हुए 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 भारत ने 76 रन से जीता था। भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ताकत के सामने आयरलैंड की टीम बौनी नजर आयी।










संबंधित समाचार