आज का इतिहास: स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी आर्य समाज की स्थापना

डीएन ब्यूरो

 इतिहास में आज के दिन देश (भारत) और विश्व इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं घटित हुई थी। जिन्‍होंने इतिहास के पन्‍नों में खुद को दर्ज कराया। 10 अप्रैल की कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं..

स्वामी दयानंद सरस्वती (फाइल फोटो)
स्वामी दयानंद सरस्वती (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: इतिहास में आज के दिन देश (भारत) और विश्व इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं घटित हुई थी। जिन्‍होंने इतिहास के पन्‍नों में खुद को दर्ज कराया। 10 अप्रैल की कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं..

-1875-स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की ।

-1887-राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को स्प्रिंगफील्ड के इलिनोइस में उनकी पत्नी के साथ फिर से दफन किया गया।

-1889- राम चंद्र चटर्जी गर्म गुब्बारे में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बने।

-1963 -पनडुब्बी यूएसएस थ्रेशर के समुद्र में डूबने से 119 अमेरिकी नाविकों की मौत ।

-1973-पाकिस्तान ने पुराने संविधान को निरस्त किया ।

-1982-भारत का बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट-1ए का सफल प्रक्षेपण।

-1995-पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का निधन।

-1999-भारती और पाकिस्तान के दो शीर्ष औद्योगिक संघों ने भारत-पाकिस्तान चैम्बर्स ऑफ कामर्स का विधिवत गठन किया ।

-2000-पाकिस्तान को निर्गुट संगठन से निकालने का भारत का प्रस्ताव गुटनिरपेक्ष देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में मंजूर।

-2008-सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं और केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्गों(ओबीसी) के छात्रों के लिए 27% आरक्षण को संवैधानिक करार दिया ।

-2010-पोलैंड वायु सेना का टू-154एम विमान रूस के पास दुर्घटनाग्रस्त










संबंधित समाचार