Cyclone Yaas को लेकर बड़ी चेतावनी, चक्रवाती तूफान में बदल सकता है यास, मचा सकता भारी तबाही
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के कारण आने वाले यास तूफान को लेकर अब बड़ी चेतावनी सामने आयी है। यास अब बड़े चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से आने वाले चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर अब बड़ी चेतावनी सामने आयी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यास अब अगले 24 घंटे में 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल सकता है। साइक्लोन यास आज बंगाल और ओडिशा तट पर दस्तक दे सकता है। एक बेहद उग्र तूफान के रूप में शाम तक इसके पारादीप और सागर द्वीपसमूह के बीच उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल को पार करने का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तटों को पार करेगा. दबाव वाले क्षेत्र के सोमवार तक चक्रवाती तूफान ‘‘यास’’ में बदलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Kerala Heavy Rain: केरल में बारिश का कहर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
यास चक्रवाक के संभावित प्रभावों से निपटने के लिए संबंधित राज्यों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कई सुरक्षा एजेंसियों को इससे निपटने के लिये तैनात किया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। बांग्लादेश में 75,000 से ज्यादा स्वयंसेवकों को तैयार किया गया है। तूफान अब बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में विकसित हो रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने इससे पहले रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ-साथ सोमवार यानी आज सुबह सुबह तक इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और अगले 24 घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: प्रचंड गर्मी..14 साल का रिकॉर्ड टूटा, दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार, अगले पांच दिन भीषण लू का अलर्ट
सैटेलाइट के सहारे ली गई इसकी तस्वीरों और महासागर की गतिशीलता का अध्ययन करने के बाद मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार की शाम को पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र एक विक्षोभ में केंद्रीभूत हो गया है और आज 23 मई को सुबह 11:30 बजे पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीपसमूह) से लगभग 560 किमी उत्तर उत्तर पश्चिम, पारादीप (ओडिशा) के 590 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व, बालासोर (ओडिशा) के 690 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व तथा दीघा (पश्चिम बंगाल) के 670 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व के निकट अक्षांश 16.1 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 90.2 डिग्री पूर्व में केंद्रित रहा।