श्यामदेउरवा, पुरन्दरपुर, बृजमनगंज, निचलौल, परसामलिक और नौतनवा थानों में अवैध शराब का धंधा चरम पर

डीएन संवाददाता

एसपी प्रदीप गुप्ता ने निर्देशन में जिले की पुलिस शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता ने निर्देशन में जिले की पुलिस शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटी है।

एसपी कार्यालय के मुताबिक श्यामदेउरवा, पुरन्दरपुर, बृजमनगंज, निचलौल, परसामलिक और नौतनवा के थानेदारों ने निम्न कार्यवाही की है। 

1.    थाना श्यामदेउरवा: पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त सोहन केवट पुत्र अशरफी नि0 बेलासपुर नर्सरी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 लीटर शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-147/21,  धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

2.    थाना पुरन्दरपुर: अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र तिरथ नि0 रानीपुर थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-152/21, धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

3.    थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त दयालू पुत्र जमुना नि0 कवलपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-180/21, धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

4.    थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र बृजलाल नि0 बेलवा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 13 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-288/21, धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

5.    थाना परसामलिक पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्ता रिना पत्नी मदन  नि0 कुकेशर थाना परसामलिक जनपद महराजगंज के कब्जे से 70 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-88/21,धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

6.    थाना नौतनवा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त बन्टी सरदार सा0 अज्ञात के कब्जे से 36 शीशी नेपाली शराब,07 अदद अध्धा,44 शीशी अंग्रेजी ,68 केन वियर व 05 अदद पौवा  बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-158/21, धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।










संबंधित समाचार