दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो पहले पढ़ें ये खबर, MCD ने लिया ये बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके के लिए ये खबर बेहद काम की है। MCD ने प्रॉपर्टी खरीदने के एक निसम में बड़ा बदलाव किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा (फाइल फोटो)
दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब प्रॉपर्टी का सौदा लोगों के लिए और भी ज्यादा महंगा साबित होने वाला है। दरअसल दिल्ली नगर निगम यानी MCD ने दिल्ली में 25 लाख रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी खरीदने पर ट्रांसफर फीस एक फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है।

बता दें कि प्रॉपर्टी खरीद को लेकर MCD का यह एक बड़ा फैसला है।

वर्तमान में राजधानी दिल्ली अंदर प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीद पर ट्रांसफर शुल्क के लिए पुरुषों तीन फीसदी देना होता है और महिलाओं को दो फीसदी देना होता है। MCD के एक अधिकारी ने बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद प्रॉपर्टी की खरीद पर ट्रांसफर फीस के लिए पुरुषों को चार फीसदी और महिलाओं को तीन फीसदी देना होगा। 

MCD ने ये फैसला निगम की वित्तीय स्थिति में सुधारे के लिए किया है। जो कोरोना महामारी के दौरान बहुत ही खराब हो गई है। हालात इतने खराब है कि निगम को अपने कर्मचारियों को वेतन देने में भी परेशानी हो रही। 

मिली जानकारी के अनुसार, निगम ने स्थायी समिति में विशेष अधिकारी के सामने 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्तियों पर ट्रांसफर शुल्क को 1 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। निगम के इस प्रस्ताव को विशेष अधिकारी ने मंजूरी दे दी। इसके बाद से ट्रांसफर शुल्क पुरुषों के लिए 4 फीसदी और महिलाओं के लिए 3 फीसदी हो जाएगा। 
 










संबंधित समाचार