Cricket Buzz: क्रिकेट मुकाबले दर्शकों के बिना कराने पर बोले विराट कोहली..
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्रिकेट मुकाबले दर्शकों के बिना कराने की चर्चा के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि क्रिकेट दर्शकों के बिना कराया जा सकता है लेकिन उनके बिना मुकाबले में जादुई माहौल नहीं बन पाएगा और खिलाड़ियों को इसकी कमी महसूस होगी।
नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्रिकेट मुकाबले दर्शकों के बिना कराने की चर्चा के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि क्रिकेट दर्शकों के बिना कराया जा सकता है लेकिन उनके बिना मुकाबले में जादुई माहौल नहीं बन पाएगा और खिलाड़ियों को इसकी कमी महसूस होगी।
Wondering what ? would be like inside an empty stadium?
Catch #KingKohli's take on this possibility on #CricketConnected:
⌛: Every Saturday & Sunday, 7 PM & 9 PM
?: Star Sports & Disney + Hotstar pic.twitter.com/5thch2J6Buयह भी पढ़ें | हम एकजुट होकर ही कोरोना से जीत सकते हैं: गंभीर
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 8, 2020
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और ऐसे में क्रिकेट सहित सभी खेलों को दर्शकों के बिना कराए जाने पर बहस छिड़ी हुई है। हालांकि इस पर क्रिकेटरों की राय भिन्न है। आईपीएल को भी दर्शकों के बिना आयोजित करने की चर्चा जोरों पर है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
अभ्यास मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया तीसरी बार जीत सकती है चैंपियंस ट्राफी