यूपी में बच्चे की चाह में मरी मानवता, औलाद न होने पर महिला को पति ने परिजनों संग मिलकर मार डाला, जानिये कौशांबी का ये पूरा मामला
कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में शादी के 15 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर एक महिला को कथित तौर पर उसके पति समेत ससुराल के अन्य लोगों द्वारा जहर खिलाकर मार डालने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कौशांबी: कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में शादी के 15 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर एक महिला को कथित तौर पर उसके पति समेत ससुराल के अन्य लोगों द्वारा जहर खिलाकर मार डालने का मामला सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के कौशांबी संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम मई का पूरा गांव की है। पुलिस को दी गई तहरीर में जिले के सैनी थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी गौस अहमद ने कहा कि उसकी बहन सालिया बेगम (33) की शादी कड़ा धाम थाना क्षेत्र के ‘निजाम मई का पूरा’ गांव निवासी फिरोज अहमद के साथ 15 साल पहले हुई थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: कौशांबी में शराबी पिता ने मासूम बेटे को पटककर मार डाला, हत्या के बाद फरार
उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन के बच्चा नहीं होने पर ससुराली जन आए दिन उत्पीड़न करते थे और रविवार की रात को फिर से विवाद हुआ।
तहरीर के अनुसार सालिया बेगम ने अपने मायके में फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे जहर खिला दिया है। सूचना पर जब वह अपनी बहन की ससुराल पहुंचा तो गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि गौस अहमद की तहरीर पर सालिया बेगम के पति फिरोज समेत पांच लोगों के विरुद्ध सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। एएसपी ने बताया कि जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।