गर्मियों में कैसे कार ड्राइविंग जो ना हो परेशानी, ये बरतें सावधानियां

गर्मियों में कार ड्राइविंग के समय बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकती है परेशानी कार टिप्स फॉर समरगर्मी के मौसम में कार चलाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2024, 11:40 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मियों में कार ड्राइविंग के समय बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकती है परेशानी कार टिप्स फॉर समरगर्मी के मौसम में कार चलाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। गर्म मौसम में यात्रा के दौरान काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अत्यधिक गर्मी में गाड़ी चलाते समय आपको सड़क पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं. यहां कुछ ड्राइविंग और मेंटेनेंस टिप्स दिए गए हैं, ताकि गर्मी के मौसम में इन चुनौतियों का सामना करने में आसानी हो सके

बैटरी का रखें ख्याल 
कार की बैटरियां हुड के नीचे होती हैं और सालों तक चलती हैं और अधिकतर लोग बदलते मौसम के अनुसार इस पर ध्यान नहीं देते हैं. ज्यादा तापमान और उसके बाद की गर्मी और कंपन, कार की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह उसमे आंतरिक टूट-फूट का कारण बन सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए, बैटरी की समय समय पर जांच करें कि यह सुरक्षित रूप से जुड़ी हुई है या नहीं. अत्यधिक गर्मी बैटरी फ्लूइड को भी जल्दी सुखा सकता है, जिससे इसके इंटरनल पार्ट्स में जंग लग सकता है. इस तरह के जंग की जांच और सफाई सुनिश्चित करें. अगर बैटरी तीन साल से ज्यादा पुरानी हो गई है, तो उसे मैकेनिक जरूर चेक करवायें. 

टायर प्रेशर
कार के टायर भयंकर गर्मी के प्रति रिएक्टिव हो सकते हैं. उचित एयर प्रेशर बनाए रखने से हीटिंग से जुड़ी समस्याओं को रोका जा सकता है. इसलिए टायर प्रेशर को नियमित रूप से चेक करते रहें; हर बार रिफ्यूलिंग के समय पेट्रोल पंप पर ऐसा किया जा सकता है.

फ्यूल लेवल रखें मेंटेन
गर्मियों के मौसम में गाड़ी चलाने का मतलब है कि कार का एयर कंडीशनिंग लगभग हर समय चालू रहता है. जिससे गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी कम हो जाती है. इसलिए, गर्मियों में अपनी कार में फ्यूल मीटर के बारे में ज्यादा सतर्क रहें और फ्यूल लेवल को मेंटेन रखें.