China: चीन में कोहरे का कोहराम, कम विजिबिलिटी के कारण भीषण सड़क हादसा, 17 की मौत, 22 घायल
र्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के नानचांग क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नानचांग: पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के नानचांग क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गये।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच WHO ने की उच्चस्तरीय बैठक, लिये ये नये फैसले
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, खाटू श्याम का दर्शन कर धौलपुर लौट रहे थे वापस
स्थानीय प्रशासन के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक, फॉग की वजह से सड़क हादसे की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, 11 लोग घायल
सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत के बाद स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. हादसे की खबर सामने आने के लगभग एक घंटे बाद नानचांग काउंटी ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवरों को यह कहते हुए यात्रा को लेकर कुछ टिप्स जारी किए हैं कि इलाके में मौसम ठीक नहीं है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ये इलाका धुंधले मौसम का सामना कर रहा है (वार्ता)