पुणे में विस्फोट के बाद तीन दुकानों में लगी भयावह आग, भारी नुकसान, दो लोग झुलसे
महाराष्ट्र के पुणे में रविवार देर रात दो मंजिला इमारत में स्थित तीन दुकानों में आग लगने के बाद विस्फोट हुए जिसमें दो लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार देर रात दो मंजिला इमारत में स्थित तीन दुकानों में आग लगने के बाद विस्फोट हुए जिसमें दो लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि दुकानों के शटर और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं, वहीं काफी सामान बाहर आ गया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे-सतारा रोड पर रसोई का सामान और मोबाइल फोन बेचने वाली तीन दुकानों में भयावह आग लग गयी।
उन्होंने कहा, ‘‘अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को रविवार देर रात करीब 2:22 बजे आग लगने की सूचना मिली। छह दमकल वाहन और दो पानी के टैंकर मौके पर भेजे गये।’’
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: पुणे में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
अधिकारी के अनुसार घटना में एक दुकानदार एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये, वहीं एक दो-पहिया वाहन पूरी तरह जल गया।
उन्होंने बताया कि आग पर सुबह करीब 4:30 बजे तक काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।