राजस्थान में खौफनाक वारदात, बेटे ने उतारा पिता को मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
राजस्थान के जयपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की जान लेकर खुद भी आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने पिता की हत्या कर दी और फिर अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना बुधवार रात को पाली जिले के कुलथाना गांव में हुई। जहां 30 वर्षिय प्रकाश पटेल की अपने तलाक को लेकर अपने 65 वर्षिय पिता दुर्गाराम पटेल से बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने दुर्गाराम की गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक रतनाराम देवासी का कहना है कि पिता की हत्या करने के बाद में प्रकाश ने अपने पांच वर्षीय बेटे राहुल के साथ एक तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के शव बाहर निकाले गए। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।