बोर्ड परीक्षा के बाद बाइक सवार छात्रों को महंगी पड़ी हूटरबाजी, अभिभावक लपेटे में, जानिये महराजगंज के ये मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज में बोर्ड परीक्षा छूटने के बाद आधा दर्जन बाइकों पर तीन-तीन की संख्या में बैठे छात्रों को हूटरबाजी करनी महंगी पड़ी।। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

छात्रों पर कार्रवाई करती पुलिस
छात्रों पर कार्रवाई करती पुलिस


महराजगंजः छात्रों को हूटरबाजी करनी भारी पड़ी। गुरूवार को करीब 12 बजे बोर्ड परीक्षा छूटने पर आधा दर्जन बाइकों पर तीन-तीन की संख्या में बैठे छात्रों द्वारा हूटरबाजी की गई। छह मोटर साइकिल पर ट्रिपिलिंग करते छात्रों का यह काफिला जब नगर कोतवाली क्षेत्र से गुजरा तो पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए करीब आधा किलोमीटर तक इन विद्यार्थियों का पीछा किया और उन्हें दबोच लिया। इनके अभिभावकों को थाने बुलाया जा रहा है।

यह रहा पूरा मामला
गुरूवार को बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों के बाइकों का काफिला सड़कों पर हूटरबाजी करते हुए निकला। जब यह काफिला कोतवाली के समय से गुजरा तो थानाध्यक्ष ने फौरन एक्शन लेते हुए खुद पूरी टीम के साथ इस काफिले का पीछा किया।

करीब आधा किमी तक पीछा करने के बाद 3 बाइक और करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों को पकड़कर थाने भिजवाया। 

चालान करती पुलिस 

प्रत्यक्षदर्शियों ने की सराहना
महराजगंज की सड़कों हूटरबाजी करते निकले छात्रों पर जब पुलिस एक्शन में दिखी तो चोरों तरफ भीड़ एकत्र हो गई। मौजूद सभी लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही थी।  

थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों ने हेलमेट नहीं लगा रखे थे और तीन-तीन सवारी के साथ इनके द्वारा सड़क पर हूटरबाजी की जा रही थी। इनके अभिभावकों को बुलाया जा रहा है। आगे की कार्यवाही की जाएगी। 










संबंधित समाचार