ईद के मौके पर राजनाथ ने कश्मीर वासियों को भेजा शांति और भाईचारे का संदेश..

डीएन संवाददाता

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ईद के मौके पर कश्मीर वासियों को शांति और भाई चारे का संदेश भेजा है।

ईद के मौके पर राजनाथ का शांति  संदेश
ईद के मौके पर राजनाथ का शांति संदेश


नई दिल्ली:  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंसा खत्म करने की अपील करते हुए ईद उल फितर के मौके पर कश्मीर वासियों के नाम शांति और भाई चारे का  संदेश भेजा है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने ईद की बधाई दी

अपने वीडियो संदेश में  सिंह ने कहा है , “ मैं अपने समस्त कश्मीरी भाइयों और बहनों,बुजुर्गो,युवाओं और प्यारे बच्चाें को तहेदिल से ईद की मुबारकबाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि मानवता का यह पर्व घाटी में शांति, सौहार्द और भाई चारे को बहाल करने में मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़े: देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई

कश्मीर में एक नयी सुबह होगी।” कश्मीर घाटी में पिछले कुछ महीनों से सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले, पथराव और पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की कई घटनाएं हो चुकी हैं। घाटी में अशांति का माहौल है। राज्य की मुख्य मंत्री महबूबा मुफ्ती सहित राज्य के कई नेता घाटी के मौजूदा हालात को लेकर लगातार गृहमंत्री से गहन विचार विमर्श कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार