कई सालों से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 6 आरोपों में है शामिल
दिल्ली के द्वारका से, कथित तौर पर छह मामलों में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका से, कथित तौर पर छह मामलों में शामिल 49 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी दिल्ली, द्वारका का रहने वाला है। आरोपी कई समय से गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन आखिर में वो पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: महिला ने पति की चाकू मारकर हत्या की, गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पालम के साध नगर का निवासी आरोपी मुकेश मलिक डकैती, गैर इरादतन हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम से संबंधित अपराधों समेत छह मामलों में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुकेश पालम गांव पुलिस थाने में "बदमाश" के रूप में पंजीकृत है और डकैती के एक मामले में छह साल से भी ज्यादा समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।
यह भी पढ़ें |
दलित लेखक की कोल्हापुर में घर में घुसकर हत्या
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सागरपुर पुलिस थाने में दर्ज डकैती के एक मामले में शामिल था। वह जमानत मिलने के बाद सुनवाई के लिये पेश नहीं हुआ जिसके बाद पटियाला हाउस अदालत ने उसे घोषित अपराधी करार दिया। मलिक ने 2013 में पालम का अपना घर बेच दिया था और तब से ही सुनवाई के लिये पेश नहीं हो रहा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी को शुक्रवार को द्वारका के सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया गया। (भाषा)