नई दिल्लीः विश्व इतिहास में 02 दिसंबर को कुछ ऐसी घटनाएं घटी जो विश्व इतिहास में दर्ज हो गई है। आज का दिन एशियाई देशों के लिये तो विशेषतौर पर खास है। वो भी एक दूसरे के चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के लिये। यहां इस दिन कुछ ऐसी चीजें घटित हुई जिसे आज दोनों देश याद कर रहे हैं।
1804 – नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी।
1911 – जॉर्ज पंचम और महारानी मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा-रानी बनें।
1918 – प्रमुख शिक्षाविद गुरुदास बनर्जी का निधन।
यह भी पढ़ेंः आईपीएस सौरभ गुप्ता ने कहा- IAS, IPS अफसरों के लिए नई कैडर नीति है काफी अच्छी
यह भी पढ़ेंः तलाक प्रकरणः तेज प्रताप ने फिर मारी पलटी, अब ऐश्वर्या से तलाक को लेकर कही ये बात..
1942 – पांडिचेरी (अब पुड्डुचेरी)में श्री अरविंदो आश्रम विद्यालय की स्थापना हुई।
1954 – अमेरिका और चीन के बीच सुरक्षा संधि हुई।
1965 – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की स्थापना हुई।
1971 – संयुक्त अरब अमीरात ने ब्रिटेन से स्वतंत्र होने की घोषणा की।
1988 – पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो ने प्रधानमंत्री का पद संभाला।
1989 – विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने।
यह भी पढ़ेंः आखिर कोच क्यों करना चाहते हैं मिताली राज का करियर बर्बाद..?
1995 – कनाडा के प्रसिद्ध उपन्यासकार, नाटककार और आलोचक राबर्टसन डेविस का निधन।
1999 – भारत में बीमा क्षेत्र में निजी समूह के निवेश को मंजूरी मिली।
2002 – प्रशान्त महासागर के बोरा-बोरा द्वीप में यात्री जहाज़ 'विडस्टार' में आग लगने के बाद 219 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ: राजभवन के सामने हुये भीषण एक्सीडेंट में भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल
2003 – संयुक्त राष्ट्र के युद्धापराध न्यायालय ने बोस्नियाई सर्ब के पूर्व सैन्य कमांडर मोमिर निकोलिक को 1995 में हुए सर्बनिका नरसंहार में दोषी ठहराते हुए 27 साल कैद की सजा सुनायी।
2005 – पाकिस्तान सरकार ने मदरसों द्वारा धार्मिक नफ़रत फैलाने एवं आतंकवाद के लिए प्रेरणा देने वाले शिक्षा एवं साहित्य के प्रकाशन पर रोक लगाने के लिए क़ानून बनाया।
2006 – फिलीपींस में ज्वालामुखी के लावा की चपेट में आने से 208 लोगों की मौत तथा 261 लोग घायल।
2007 – पाकिस्तान में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने विरोध प्रदर्शनों और रैलियों पर प्रतिबन्ध लगाया।