Kullu Bus Accident: कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, चालक की मौत
कुल्लू डीसी तोरुल एस. रवीश ने बताया कि बस चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कुल्लू डीसी तोरुल एस. रवीश ने बताया कि अनी उपमंडल में 25-30 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। बस चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हमारी टीम मौके पर है।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, सभी प्रमुख नदियां उफान पर
CM सुक्खू ने जताया दुख
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है। सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कुल्लू जिले के अनी उपमंडल में एक निजी बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की असमय मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।'
यह भी पढ़ें |
आईपीएस सीता राम मारडी हिमाचल के नये डीजीपी नियुक्त
सुक्खू ने आगे कहा, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।'