jammu and kashmir: चेनाब घाटी में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर में चेनाब घाटी क्षेत्र के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में रविवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भद्रवाह/जम्मू: जम्मू कश्मीर में चेनाब घाटी क्षेत्र के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में रविवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुमताज अहमद ने बताया कि कहीं से भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।  अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह करीब आठ बजकर चार मिनट पर आया और उसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। इससे भद्रवाह, डोडा और किश्तवाड़ में लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। 

यह भी पढे़ं: पाकिस्तान ने पुंछ में किया संघर्षविराम का उल्लंघन भारत की जवाबी कार्रवाई

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप का केंद्र 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 67.1 डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था यानी कि भद्रवाह-हिमाचल प्रदेश सीमा के समीप कहीं। (भाषा)










संबंधित समाचार