Highlights: अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में भाजपा सरकार को जमकर घेरा, जानिये क्या-क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने भाषण के दौरान भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा और कई मर्तबा चुटकी लेते हुए सरकार को जमकर भी लताड़ा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अखिलेश यादव के भाषण की मुख्य बातें



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान  नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन को संबोधित किया। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा और कई तीखे सवाल किये। अखिलेश यादव ने मणिपुर-हरियाणा हिंसा से लेकर किसान, यूपी में खेती-किसान, बिजली-पानी, बाढ़, आम आदमी की परेशानी, बेरोजगारी, एनकाउंटर, मानवाधिकारों के उल्लंघन समेत तमाम मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के भाषण की मुख्य बातें।

1)    यूपी में जातीय जनगणना जरूरी है। जातीय जनगणना से ही सबका साथ, सबका विकास संभव है। इससे गैरबराबरी खत्म होगी। हम यूपी में जातीय जनगणना की मांग करते हैं।
2)    उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार मानविधाकारों का सबसे ज्यादा उल्लंघन कर रही।


3)    यूपी में फर्जी एनकाउंटर किये जा रहे हैं। पांव में गोली मारी जा रही है। ये सब सरकार की शह पर हो रहा है और यूपी पुलिस का निशाना भी अच्छा है, जो किसी को भी गोली मार देती है।
4)    यह बेहद अफसोसजनक है कि भाजपा सरकार ने मणिपुर और हरियाणा की घटना को नकार दिया है।

5)    यूपी में आये दिन बिजली की ट्रांसमिशन लाइन और ट्रांसफॉर्मर्स में आग लगती रहती है, इसके लिये नेता सदन जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री बताएं कि वे नई ट्रांसमिशन लाइन और नये ट्रांसफॉर्मर्स लगाने के लिये कब फंड जारी करेंगे? 
6)    देश को बड़ा सपना दिखाया जा रहा है कि वन ट्रिलियन इकोनॉमी हो जाएगी। वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बिना किसान की मदद के कैसे संभव है? बिना एग्रीकल्चरल सेक्टर को बेहतर किए ये कैसे संभव है?


7)    सरकार किसानों की आय दोगुना करने का झूठा वादा करके किसानों से छल कर रही है और बिना उचित मुआवजा दिये उनकी जमीन हड़प रही है। 
8)    यूपी में बाढ़ का इस बार भारी कहर देखने को मिला। सरकार बताये बाढ़ से निपटने के लिये उसके पास दीर्घकालीन योजना क्या है? 


9)    ऐसी कई परियोजनाएं जो उत्तर प्रदेश को विश्व मानचित्र में स्थान दिला सकती है, भाजपा सरकार उन परियोजनाओं को खत्म करने पर आमादा है। 
10)    गोरखपुर में कोई गली ऐसी नहीं, जिसमे पानी ना भरा हो। 6.5 साल से मुख्यमंत्री हैं और अपने शहर का जलभराव नहीं ठीक कर पा रहे, तो कोई कैसे उम्मीद करेगा कि प्रदेश में बाढ़ पर नियंत्रण होगा।










संबंधित समाचार