राहुल गांधी के बाद हरीश रावत ने भी कांग्रेस महासचिव पद छोड़ा
राहुल गांधीके पद छोड़ने के बाद कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। हरीश रावत ने गुरुवार को बताया कि वह असम के प्रभारी महासचिव रहे हैं और राज्य में पार्टी को सिर्फ तीन सीटों पर जीत हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें |
राहुल की इस्तीफे की पेशकश, कार्य समिति को नामंजूर
उन्हें कम से कम आठ सीटों पर पार्टी की जीत की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि असम के प्रभारी महासचिव होने के कारण राज्य में पार्टी को मिली हार के लिए वह नैतिकरूप से जिम्मेदार हैं और इस जिम्मेदारी के तहत वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, हार के कारणों पर होगा मंथन