किसानों की कर्जमाफी पर राहुल गांधी का बयान, कहा- ‘सही दिशा में उठाया गया कदम है’

डीएन संवाददाता

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के किसानों के कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए आंशिक राहत है लेकिन यह सही दिशा में उठाया गया कदम है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी


नई दिल्ली: योगी कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों को लेकर लिए गए फैसले की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार का ये कदम सही दिशा में उठाया गया कदम है। राहुल गांधी ने लेकिन यह भी कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा से कर्ज में डूबे किसानों की कर्जमाफी का समर्थन किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के लिए यह आंशिक राहत है लेकिन यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। हमें किसानों के साथ राजनीति नहीं करनी चाहिए, केंद्र सरकार को व्यापक संकट को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाना चाहिए और राज्यों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: EVM छेड़छाड़ मामला-राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, सरकार बोली-जनता का ना करें अपमान

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य के छोटे और मझोले किसानों के लिए 36,359 करोड़ रूपये की कर्ज माफी की घोषणा की थी।










संबंधित समाचार