राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, कहां- अमीरों के बाद अब किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ कर देते ?

डीएन संवाददाता

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्‍ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया।

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने  दिल्‍ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से मुलाकात की
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने दिल्‍ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से मुलाकात की


नई दिल्ली: राहुल गांधी शुक्रवार को जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा, "पीएम इस देश के अमीर लोगों का कर्ज माफ कर देते हैं, तो इस देश को बनाने वाले लोगों का, किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ करते?' राहुल गांधी यहां किसानों के साथ धरने पर बैठे और उनसे बातचीत की।

राहुल गांधी ने कहा कि इन किसानों की आवाज न तो हिंदुस्तान की सरकार सुनती है और ना ही पीएम को सुनाई देती है। पीएम की जिम्मेदारी है कि इनकी बात सुनें।

तमिलनाडु में सूखे की मार और कर्ज़ में दबे 100 किसान जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर विरोध जता रहे ये किसान अपने विरोध के अनूठे तरीके के लिए चर्चा में हैं। ये किसान नरकंकाल लेकर विरोध कर रहे हैं। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। इन किसानों की मांग है कि सूखे की वजह से हुए नुकसान के लिए सरकार इन्हें मुआवज़ा दे और इनका कर्ज़ माफ़ कर दे।










संबंधित समाचार