ऋषिकुल मैदान में चिकित्सा शिविर का आयोजन, राज्य सरकार की इन योजनाओं पर डाला प्रकाश
हरिद्वार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे राज्य सरकार की कई योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: राज्य सरकार के सफल कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर ऋषिकुल मैदान में जनसेवा थीम पर आधारित बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी रहीं तथा कार्यक्रम अध्यक्ष स्थानीय विधायक मदन कौशिक रहे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया, जिसमें करीब सात हजार लोगों ने भाग लिया तथा मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए राज्य के विकास के लिए भविष्य की योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया।
यह भी पढ़ें |
पिता के सामने आई बेटी की करतूत.... प्रेमी के साथ पकड़ी गई; पुलिस में शिकायत दर्ज
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सौर ऊर्जा योजनाएं, आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल रहीं, जो राज्य के विकास एवं लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई हैं।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्षों में जनपद हरिद्वार में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिनका सीधा लाभ जनपद के किसानों, गरीबों एवं जरूरतमंदों को मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि, स्वास्थ्य, जल एवं ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं तथा भविष्य में और अधिक विकास की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अनेक लाभार्थियों को चेक एवं अन्य सहायता प्रदान की गई, जिससे उनके जीवन में सुधार आया। इसके अलावा कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं, दवाइयां एवं स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं दी गईं। इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा यह संदेश दिया गया कि राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रही है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की योजनाओं का विस्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा के लिए प्रदर्शन, की ये बड़ी मांग