Haridwar: शराब ठेके के खिलाफ विरोध तेज, भैरव सेवा संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

हरिद्वार में शराब के ठेके को हटाने के लिए स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों मोर्चा खोल दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए प्रदर्शनकारियों का क्या कहना है

शराब ठेके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
शराब ठेके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में जर्स कंट्री के पास स्थित शराब ठेके को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भैरव सेवा संगठन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने आज ठेके के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। संगठन के सदस्यों का कहना है कि ठेका आसपास के रिहायशी इलाकों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।

यह भी पढ़ें | Haridwar में बिल्डरों की तानाशाही चरम पर, धोखाधड़ी से हड़पी मजार की जमीन, फिर देखिए क्या किया

आंदोलन की चेतावनी

भैरव सेवा संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठेका नहीं हटाया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह ठेका युवाओं को नशे की ओर धकेल रहा है और क्षेत्र की शांति भंग कर रहा है।

यह भी पढ़ें | हरिद्वार में जन अधिकार पार्टी की बैठक, जनता को दिया यह संदेश

प्रशासन की प्रतिक्रिया

अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, स्थानीय लोगों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकता है।










संबंधित समाचार