Haridwar: पायलट बाबा आश्रम पर कब्जा करने की साजिश? महामंडलेश्वर रवींद्रनाथ पुरी ने दिया बड़ा बयान
पायलट बाबा आश्रम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर रवींद्रनाथ पुरी ने आश्रम पर कब्जे की साजिश का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: पायलट बाबा आश्रम को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर रवींद्रनाथ पुरी ने आश्रम पर कब्जे की साजिश कर रहे कुछ लोगों पर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ बाहरी तत्व और महंत अपने स्वार्थ के लिए प्रयासरत हैं, जो साधु-संप्रदाय की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हठयोगी महाराज ने इस मामले को लेकर व्यंग्यात्मक अंदाज में बाबाओं के रहन-सहन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बाबाओं के ठाठ-बाट और ऐश्वर्यपूर्ण जीवनशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं, जो समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Haridwar Accident: हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, सात दोस्तों से भरी कार हादसे का शिकार
इस विवाद ने अब धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से कई सवालों को जन्म दिया है। आश्रम से जुड़े लोग इस आरोपों का खंडन कर रहे हैं, और दावा कर रहे हैं कि ये सब आरोप केवल ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए हैं।
अखाड़ा परिषद और अन्य धार्मिक संगठन इस मामले में तेजी से अपनी भूमिका निभा रहे हैं, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें और विवाद का समाधान हो सके।
यह भी पढ़ें |
हरिद्वार में 2.90 करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला, कंपनी बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा