हरिद्वार में आयोजित हुई शिवसेना संगठन की बैठक, जानिये किन मुद्दों पर हुई चर्चा
हरिद्वार में शिवसेना संगठन की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: शिवसेना प्रदेश प्रमुख श्री देवेन्द्र प्रजापति जी के नेतृत्व में मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की मजबूती एवं आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रजापति जी ने सभी पदाधिकारियों को संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने के निर्देश दिए, ताकि चुनाव अभियान को मजबूती दी जा सके।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर संगठन के विस्तार की घोषणा करते हुए प्रवीण बठला जी को उनके उत्कृष्ट कार्य से प्रभावित होकर हरिद्वार जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बठला जी को मिठाई खिलाई तथा बधाई दी।
यह भी पढ़ें |
Haridwar Accident: हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, सात दोस्तों से भरी कार हादसे का शिकार
प्रवीण बठला जी ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे पूरी मेहनत एवं लगन से संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय, प्रदेश आईटी सचिव राजकुमार प्रजापति, प्रदेश कार्यालय प्रमुख सतवीर राठौर, प्रदेश कोषागार प्रमुख योगेश धीमान, विधानसभा प्रमुख (ज्वालापुर) रोहित कुमार, रोहित सिंह, संजय सिंह, धनराज सिंह, प्रदीप कुमार, सुमित प्रजापति, ऋषि राज मोदी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
हरिद्वार में 2.90 करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला, कंपनी बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा