Uttar Pradesh: बिजनौर में मां के साथ मंदिर जा रही किशोरी को गुलदार ने बनाया निवाला
बिजनौर जिले के नगीना थाना इलाके में अपनी मां के साथ मंदिर जा रही 14 वर्षीया किशोरी की गुलदार (तेंदुए की एक प्रजाति) के हमले में मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिजनौर:बिजनौर जिले के नगीना थाना इलाके में अपनी मां के साथ मंदिर जा रही 14 वर्षीया किशोरी की गुलदार (तेंदुए की एक प्रजाति) के हमले में मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
बिजनौर: फैक्ट्री में केमिकल टैंक फटने से 6 लोगों की मौत, एक दर्जन घायल, भारी अफरा-तफरी
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संग्राम सिंह ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र के छोटा कीरतपुर निवासी अदिति (14) शुक्रवार की शाम अपनी मां के साथ मंदिर जा रही थी, तभी गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें |
भाई और पत्नी के बीच लड़ाई रोकने के लिए की मिली इतनी बड़ी सजा, गवांनी पड़ी जान
उन्होंने बताया कि गांव वालों के शोर मचाने पर गुलदार अदिति को छोड़कर भाग गया। अदिति को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।